भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच आज से प्रारंभ। पहले मैच में इंग्लैंड ने 5 विकेट से रोमांचक मैच अंतिम दिन जीत कर 1-0 से बढ़त बना ली है। भारतीय समय अनुसार मैच शाम 4:30 से प्रारंभ होगा ।
इसी बीच इस बात की खबर आ रही है की साइज सुदर्शन के स्थान पर वाशिंगटन सुंदर खेल सकते हैं। वाशिंगटन सुंदर एक ऑलराउंडर है और ऐसा उम्मीद है कि वह निचले स्थान पर खेलेंगे। ऐसा करने के पीछे की मंशा कुछ या हो सकती है कि पहले मैच में जिस तरीके से भारतीय टीम को इंग्लैंड के बल्लेबाजों का विकेट गिरने में असफल रहे तो उसे भरपाई के लिए यह किया जा रहा है। साइज सुदर्शन के कंधे में दर्द और खिंचाव भी है इसके बावजूद वह प्रैक्टिस मैच में शामिल हुए थे, लेकिन उनका दर्द अभी भी बना हुआ है। लेकिन कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि साइन सुदर्शन को बाहर करना टीम की स्ट्रेटजी पर है ऐसा टीम को मेंटेन करने के लिए किया जा रहा है।
करुण नायर जो की पांचवी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए पहले मैच में उठे थे, वह अब तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। तीसरी स्थान पर बल्लेबाजी करने पर करुण नायर का रिकॉर्ड बेहतरीन है। करनाल पिछले दो-तीन मैचेस में बहुत अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं।
बुमराह के चोटिल होने की वजह से अक्षदीप सिंह को जगह मिल सकती है।
नितेश रेड्डी के स्थान पर शार्दूल ठाकुर को प्लेईंग 11 में जगह मिल सकती है। ठाकुर का प्लेईंग 11 में जगह बना पाने का कारण है की नितेश रेड्डी पहले मैच में ना ही बल्लेबाजी ओर न ही गेंदबाजी मैं अच्छा प्रदर्शन कर सके।
इस मैच में क्या देखना बहुत दिलचस्प होगा कि कैसे भारतीय टीम पहले मैच में मिली करारी हार के बाद अपने आप को संभालती है और सीरीज में आगे बढ़ती है । पहले मैच में निचले क्रम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। 50 से 60 रन के भीतर ही दोनों पारियों में 6-7 विकेट गिरे। इस पर भारतीय टीम को ध्यान देने की जरूरत है। इसके साथ पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जयसवाल द्वारा कर कर छोड़ जाना बेहद निराशाजनक रहा और शायद कैच के पकड़े से आज नतीजा कुछ और होता ।